Dua

नया लिबास पहनते वक़्त ये दुआ पढ़ें: naya libas pehne ki dua hindi

नया लिबास पहनते वक़्त ये दुआ पढ़ें: naya libas pehne ki dua hindi

naya libas pehne ki dua hindi: हुज़ूर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हमें हर चीज़ का तरीका बताया हैं और उसमे लिबास पहनने का तरीका और उसकी दुआ भी बताई हैं जैसे खाना खाने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ा जाता हैं उसी तरह से नया लिबास पहनने से पहले भी दुआ पढ़ी जाती हैं। आइये जानते हैं लिबास पहनने की दुआ क्या हैं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नया लिबास पहनने की दुआ

naya libas pehne ki dua hindi: रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फरमाते हैं की जब भी कोई नया लिबास पहने तो ये दुआ पढ़ो: “अल्हम्दु लिल्लाहिल लजी कसानी माओवारी बिही औरती व अत जम्मूल बिही फी हयाती “.

दोस्तों ये दुआ हमारे प्यारे आक़ा हुज़ूर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने बताई हैं लिहाज़ा हमें और आपको चाहिए की जब भी हम कोई नया कपड़ा पहने तो ये दुआ लाज़मी पढ़ें।

naya kapda pahnane ki dua roman english: “Alhamdu Lillahil Lazi kasaani maaowaari Bithee Aurati wa At jammalu Bihee Fi Hayaati”.

Naya Libas pehne ki dua in Arabic: اَلْحَمْدُ لِلّٰہِ الَّذِیْ کَسَانِیْ مَآاُوَارِیْ بِہ عَوْرَتِیْ وَاَتَجَمَّلُ بِہ فِیْ حَیَاتِیْ ۔

नया कपड़ा पहनने का सुन्नत तरीका

नया लिबास पहनने की दुआ क्या है ये तो आप जान ही चुके हैं आइये अब लिबास पहनने का तरीका भी जान लेते हैं।

दोस्तों नया लिबास हो या पुराना दोनों को पहनने का तरीका एक ही हैं आइये जानते हैं।

  1. हमेशा लिबास सीधे तरफ से पहनना चाहिए सबसे पहले सीधा हाथ आस्तीन में डालना चाहिए और और लिबास पहनने की दुआ पढ़ते हुए। सीधे तरफ से लिबास को पहनना चाहिए। हज़रत मोहम्मद रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब कमीज या कुरता पहनते थें तो पहले दाहिना हाथ डालते थे उसके बाद बायां हाथ डालते इसी तरह से जब सलवार या पैजामा पहनते थे तो पहले दाहिना पैर डालते थे। लिहाज़ा हमें भी चाहिए की हम भी जब कुर्ता टी शर्ट , शर्ट पहनने लगे तो सबसे पहले दाहिना हाथ डालें उसके बाद बायां डालें। और जब कपड़ा उतरने लगें तो बाएं तरफ से उतारें
  2. और लिबास को पहनने से पहले उसे झाड़ लें ताकि उसमे कोई नुकसान पहुंचने वाली चीज़ न हों ।
  3. और मर्दो को हमेशा पायजामा तहमद को टखनों के ऊपर ही पहनना चाहिए।

लिबास पहनने के आदाब

मर्द का लिबास कैसा होना चाहिए

वैसे तो इस्लाम में कोई खास लिबास नहीं हैं। कोई भी कैसा भी लिबास पहन सकता हैं लेकिन लिबास ऐसा होना चाहिए जो पूरा ढाका हुआ हों और बहोत ज़्यादा चुस्त नहीं होना चाहिए की जिस्म नज़र आएं और मर्द का लिबास टखनों से निचे नहीं होना चाहिए।

आज के वक़्त में जो मर्द हज़रात पेंट शर्ट , टी शर्ट पहनते हैं या सेब भी जायज़ हैं इन लिबास को भी पहना जा सकता हैं। लेकिन ध्यान दें की पेंट ज़्यादा टाइट न हों और टी शर्ट बहोत ज़्यादा चुस्त और छोटी न हों जिसमे जिस्म नज़र आएं और बैठने या नमाज़ पढ़ने में कोई भी प्रॉब्लम हो बाकि कोई दिक्कत नहीं हैं आप बे झिझक पेंट शर्ट टीशर्ट कुरता पायजामा , झुब्बा वगैरा पहन सकते हैं।

औरतों का लिबास

औरतों का लिबास ऐसा होना चाहिए जिससे सर से पाऊँ तक ढाका हुआ हों सिवाए चेहरे और कलाइयों के हाथ और टखनों के निचे के पाऊँ को छोड़ कर। और लिबास इस क़द्र बारीक़ नहीं होना चाहिए की सर के बाल पाऊँ के पिंडिलिया या पेट कपड़े के ऊपर से झलके। घर में अकेली शोहर या बेटा या माँ बाप के सामने हों तो दुपट्टा उतर सकती हैं। लेकिन दामाद या कोई और गैर मर्द हैं तो दुपट्टा होड़ना जरुरी हैं।

मर्द औरतों का और औरत मर्द का लिबास नहीं पहन सकती दोनों का लिबास मुख्तलिफ होना चाहिए। जो मर्द औरत का या जो औरत मर्द का लिबास पहनते हैं हदीस में हैं की उन पर लानत भेजी जाती हैं। लिहाज़ा कभी भी मर्द औरत का और औरत मर्द का लिबास न पहने।

लिबास का कलर

अल्लाह के रसूल अक्सर सफेद लिबास पहना करते थे और आप सफेद लिबाद पहनने का मश्वरा भी दिया करते थे। इसलिए सफ़ेद लिबाद पहनना सुन्नत समझा जाता है।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे की नया लिबास पहनने की दुआ क्या हैं अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब लाज़मी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *