Kaun hai Australia ke padri jinhone islam apna liya:ऑस्ट्रेलिया से एक बहुत बड़ी खबर आई हैं जिसको सुन कर दुनिया भर के मुस्लिमों में खुशी का माहोल हैं।
दरासल ऑस्टेलिया के एक पादरी ने इस्लाम धर्म अपना लिया हैं जिसको लेके दुनिया भर के मुस्लिमों में खुशी का माहोल हैं।
जबसे पादरी ने इस्लाम धर्म अपनाया है जबसे लेके अबतक दुनिया भर के मुसलमान उन्हें मुबारक बाद और अपनी दुआओं से नवाज रहे हैं।
आइए जानते हैं कौन हैं ऑस्ट्रेलिया पादरी जिसने इस्लाम धर्म अपना लिया पूरी जानकारी आसान भाषा में।
कौन हैं ऑस्ट्रेलिया के पादरी जिन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया ?
इस्लाम धर्म अपनाने वाले पादरी का नाम गोल्ड डेविड है इनकी उम्र अभी 45 साल है बताया जा रहा की ये ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पादरी हैं । इस्लाम अपनाने के बाद डेविड ने अपना नाम अब्दुर्रहमान रखा है।
कई न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा हैं की उन्होंने दुआ की थी की उन्हे सही और गलत में फर्क समझ में आ जाए, बस फिर क्या था डेविड ने कुरान पढा और उन्हें इस्लाम धर्म पसंद आ गया फिर उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म अपना लिया।
बता दे की डेविड इस्लाम अपनाने की अपनी एक बहुत ही खूबसूरत कहानी सुनाई हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
डेविड की इस्लाम अपनाने की कहानी
इस्लाम अपनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पादरी गोल्ड डेविड अपने इस्लाम अपनाने की कहानी बताते हुए कहा की ” एक दिन वह ऑस्ट्रेलिया के रियासत पर्थ में एक फैमली से मिलने गए हुए थे । जहा वो एक मकामी मस्जिद के पास गए और एक इमाम से मिले। इमाम साहब ने उन्हें कुरान पढ़ने के लिए दिया ।
अपनी बात चीत में डेविड मजीद कहते हैं कि मैंने बरसों से अपनी किताब को आलमारी में कुरान रखा हुआ हैं। लेकिन मैने कुरान मुश्किल से ही कभी छुआ ।
लेकिन इस बार मैंने खुदा से कहा जो भी है मुझे दिला दें । इस्लाम सच्चा है या गलत , ईसाइयत सच्ची है झूठी मुझ पर वजेह कर दें।
डेविड मजीद बताते हैं की मैं खुदा से दुआ करता रहा । फिर मैने कुरान पढा । और मुझे मालूम हुआ की इस्लाम सच्चा दिन हैं।
पादरी ने कैसे अपनाया इस्लाम धर्म?
पादरी बताते हैं कि इसके बाद मैं मस्जिद गया और जुम्मा की नमाज के बाद इमाम साहब के पास गया। और अल्लाह के वाहिद होने और हजरत मोहम्मद स.अ. के आखिरी पैगंबर होने की गवाही दी इसके बाद जुमा की नमाज पढ़ने आए मुस्लिम भाइयों ने मुबारक दी और मैंने इस्लाम धर्म अपना लिया।
बिशप को लिखा खत
न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि तस्मानिया लौटकर पादरी ने बिशप को एक खत लिखा जिसमें उन्होंने अपने इस्लाम अपनाने का जिक्र किया।
खत में पादरी ने लिखा: “अल्लाह के अलावा कोई माबूद नहीं और पैगंबर मोहम्मद स० अल्लाह के आखिरी नबी हैं। “
इसके अलावा डेविड ने अपने पत्र में लिखा: अल्हमदुलिल्लाह मैंने पर्थ में इमाम से राब्ता किया और जुमा को होबार्ट मस्जिद में नमाज के लिया गया और मुस्लिम समुदाय के सामने इस्लाम धर्म अपना लिया।