Isliba

यहाँ जानिए ख्वाब में सांप देखने की पूरी ताबीर/khwab mein saanp dekhne ki tabeer

यहाँ-जानिए-ख्वाब-सांप-देखने-की-पूरी-ताबीरkhwab-mein-saanp-dekhne-ki-tabeer

यहाँ-जानिए-ख्वाब-सांप-देखने-की-पूरी-ताबीरkhwab-mein-saanp-dekhne-ki-tabeer

ख्वाब में सांप देखने की कई अलग अलग ताबीर हो सकती हैं आइये जानते हैं की अगर आपके सपने में सांप दिखाई देता हैं तो उसकी क्या ताबीर हो सकती हैं आज के इस आर्टिकल में मै आपको आसान भाषा में बताऊंगा की ख्वाब में सांप देखने की ताबीर क्या होती हैं.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

ख्वाब में सांप देखने की ताबीर

khwab mein saanp dekhne ki tabeer:ख्वाब में सांप देखने की ताबीर क्या होगी ये इस बात पर डिपेंड करता हैं की आपने ख्वाब में सांप को किस तरह से देखा हैं, ख्वाब में आपने सांप के साथ या सांप ने आपके साथ क्या किया ये तमाम शुरते डिपेंड करती हैं की ख्वाब में सांप देखने की ताबीर क्या होगी आइये जानते हैं इस बारे में तफसील से.

ख्वाब में घर में सांप देखना

अगर कोई शख्स ख्वाब में ये देखे की उसके घर में सांप है तो ये इस बात की दलील है की उसका कोई घर में ही दुश्मन है यानि कोई उसका घरेलू शख्स ही उससे दुश्मनी रखता हैं जो उसका अपना हैं

जंगल या घर के बाहर सांप देखना

अगर किसी शख्स को घर के बाहार या जंगल में या कही भी घर के बाहर सांप दिखाई देता है तो ये इस ओर इशारा करता हैं की ख्वाब देखने वाले का कोई बाहरी दुश्मन हैं यानि उसका कोई अपना घर का दुश्मन नहीं हैं बल्कि कोई बाहरी दुश्मन हैं.

ख्वाब में सांप से लड़ाई

अगर कोई शख्स ख्वाब में ये देखे की वो सांप से लड़ाई कर रहा है तो ये इस बात की दलील हैं की वह अपने दुश्मन से लड़ाई करेगा उससे उसका झगड़ा होगा.

और लड़ाई में अगर सांप उसके ऊपर ग़ालिब आ गया हैं यानि ख्वाब में वो सांप से लड़ाई में हार जाता हैं तो उसका दुश्मन उसपे हाबी हो जायेगा दुश्मन से उसकी हार होगी

इसके अलावा अगर ख्वाब देखने वाला ये देखे की वो सांप पर ग़ालिब आ गया तो ये इस बात की दलील हैं की वह अपने दुश्मन पर ग़ालिब आ जायेगा दुश्मन से उसकी जीत हो जाएगी

ख्वाब सांप का गोश्त खाना

अगर ख्वाब देखने वाला देखे की वह ख्वाब में सांप का गोश्त खा रहा है तो ये इस बात की दलील हैं की वह दुश्मन को लड़ाई में हरा देगा और उसका माल खायेगा साथ ही खैर और खुसी देखेगा.

ख्वाब में सांप के दो टुकड़े करना

इसके आलावा अगर कोई शख्स ये देखे की उसने ख्वाब में सांप के दो टुकड़े कर दिए तो ये इस बात की दलील हैं की उसको दुश्मन से इंसाफ मिलेगा यानि अगर दुश्मन के साथ कोई मसला चल रहा हैं तो उससे ख्वाब देखने वाले को इंसाफ मिलेगा.

और इसके साथ ही ये भी देखे की उसने दोनों टुकड़े उठा लिए हैं तो इससे ये ज़ाहिर होता हैं की वह दुश्मन का माल भी हासिल करेगा

और देखे की ख्वाब में सांप ने उससे महेरबानी के साथ अच्छे से बात की है तो ये दुश्मन से शादी और खुसी देखने की अलामत हैं.

और अगर देखे की सांप ने उससे सख्ती के साथ बात की तो ये इस बात की अलामत हैं की दुश्मन उसपे फतह हासिल करेगा

ख्वाब में मरा हुआ सांप देखना

अगर कोई शख्स ख्वाब में मरा हुआ साफ देखता हैं तो इसकी अलामत हैं की उसके सर से अल्लाह की तरफ से आफत दूर होगी उसको तखलीफ़ निजात हासिल होगी.

और अगर देखे की सांप उसको डसने के लिए आगे बढ़ा लेकिन डस नहीं सका तो इसकी अलामत हैं की उसका दुश्मन कमज़ोर हैं

इन सब के अलावा अगर ख्वाब देखने वाला देखे की ख्वाब में सांप उसका फर्माबरदार था तो ये इस बात की दलील हैं की वह अच्छा और बेहतर मर्तबा और बुज़ुर्गी पायेगा.

उम्मीद हैं आप समझ गए होंगे की ख्वाब में सांप देखने की ताबीर क्या होती हैं अगर आपका कोई सवाल हैं इस हवाले से. तो कमेंट करके पूछ सकते हैं इंशाअल्लाह आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश किया जायेगा.

Exit mobile version