दुनिया भर में सबसे पॉपुलर नाम मोहम्मद हैं। ज़्यादा तर मुसलिम अपने बच्चों का नाम ‘मोहम्मद ‘ रखना पसंद करते हैं यही वजह हैं की ब्रिटेन जैसे मुल्क में भी मोहम्मद नाम सबसे पॉपुलर नाम बना गया हैं। यहाँ तक की इंडिया में भी जहा मुस्लिमो की आबादी महज़ 15% हैं इसके बाउजूद भी यहाँ मोहम्मद नाम दूसरा सबसे पॉपुलर नाम हैं। आइये जानते हैं मोहम्मद नाम इतना पॉपुलर कैसे हुआ और इस नाम के क्या फायदे फ़ज़ीलत हैं।
मोहम्मद नाम इतना पॉपुलर कैसे हुआ ?
दोस्तों मोहम्मद नाम इस्लाम के आखिरी पैगंबर का हैं। जिन्हे हम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम कहते हैं। जिस तरह से पूरी दुनिया हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम से मोहब्बत रखती हैं। ठीक उसी तरह से पूरी दुनिया हमारे आक़ा के नाम से भी मोहब्बत रखती हैं। और मोहम्मद नाम रखने के फायदे भी बहोत सारे हैं। ये बहोत ही फ़ज़ीलत वाला नाम हैं। यही वजह हैं की दुनिया भर के ज़्यादा तर मुस्लिम अपने बच्चों का नाम ‘मोहम्मद’ रखना पसंद करते हैं।
मोहम्मद नाम की फ़ज़ीलत फायदे
muhammad naam rakhne ki fazilat/fayde: मोहम्मद नाम बहोत ही फ़ज़ीलत वाला नाम हैं क्योंकि मोहम्मद और अहमद नाम अल्लाह ताला ने अपने पैगंबर रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम के लिए खुद मुन्तख़ब फ़रमाया था।
मोहम्मद नाम दुनिया के लिए है और अहमद नाम आख़ेरत के लिए होगा। यानि हमारे आक़ा रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम का ‘मोहम्मद’ नाम दुनिया के लिए है और आख़ेरत के लिए ‘अहमद‘ नाम होगा। यही वजह हैं की बहोत से लोग अपने बच्चों का नाम मोहम्मद अहमद भी रखते हैं जो की बहोत ही फ़ज़ीलत वाला नाम हैं। क्योंकि ये नाम अल्लाह ने खुद हमारे नबी सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम के लिए मुन्तख़ब किया है ।
हुज़ूर ने फ़रमाया मेरे नाम पे नाम रखों
हुज़ूर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम ने खुद भी फ़रमाया हैं की अपने बच्चों का मेरे नाम पे नाम रखों। हुजरू के 99 नाम हैं। इनमे से आप कोई भी नाम रख सकते हैं। जैसे अब्दुल्लाह ,रहीम , यासीन आदि।
आप सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम ने खदु काई बच्चों के नाम “मोहम्मद‘ रखें हैं। इसके अलावा जब कोई गैर मुस्लिम इस्लाम क़ुबूल करने के बाद हुज़ूर की खिदमत में नाम चेंज करवाने के लिए हाज़िर होता। तो हज़ूरू उनका नाम भी मोहमद रख दिया करते थे। आप खुद ही अंदाज़ा लगाई जो नाम हज़ूरू सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम का खुद हैं और जो नाम खुद हमारे आक़ा दूसरों का भी रखते थे और रखने का मश्वरा भी देते थे तो सोचिये वो नाम कितना बरकत वाला होगा।
इसके अलावा बताया जाता हैं की हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम फरमाते हैं की जिसने भी अपने बेटे का नाम मोहम्मद रखा उसकी सफाअत मै करूँगा इसी हिसाब से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की ये नाम कितना अहम और फ़ज़ीलत वाला हैं।
इसे भी पढ़े: अजमल नाम का अर्थ क्या होता हैं ?
रिज़्क़ मिलता हैं
इतना ही नहीं मोहम्मद नाम की बरकत से घर में यहाँ तक तक के पड़ोसियों को भी रिज़्क़ मिलता हैं। इमाम मालिक रहमतुल्लाह अलैह फरमाते हैं कि मैंने अहले मक्का से सुना है की जिस घर में मोहम्मद नाम वाला हो तो उसकी वजह से उनको और उनके पड़ोसियों को रिज़्क़ मिलता हैं।
दोस्तों मोहम्मद नाम जो इतना पॉपुलर हों रहा हैं वो ऐसे ही नहीं हो रहा हैं ये नाम बहोत ही बरकत वाला नाम हैं। लिहाज़ा हमें और आपको चाहिए की हम अपने बच्चों का नाम मोहम्मद लाज़मी रखने की कोशिश करें। अगर मोहम्मद नाम नहीं रखें हैं तो कम से कम नाम आगे मोहम्मद या नाम के बाद में अहमद लाज़मी लगाना चाहिए। इससे ज़ाहिर होता हैं की आप रसूले अरबी हज़रत मोहमद के उम्मत से हैं।
तो दोस्तों उम्मीद हैं ये जानकरी आपको पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे की आखिर मोहम्मद नाम इतना पॉपुलर क्यों हैं। और इस नाम की बरकत क्या हैं। अगर इस हवाले से आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।