Isliba

क़ुरबानी का गोश्त कितने दिन रख सकते हैं /qurbani ka gosht kitne din rakh sakte hain

qurbani ka gosht kitne din rakh sakte hain

qurbani ka gosht kitne din rakh sakte hain

कुछ लोग कहते हैं की क़ुरबानी का गोश्त मुहर्रम तक रख सकते हैं तो कुछ लोग कहते हैं क़ुरबानी का गोश्त सिर्फ तीन दिन तक रख सकते हैं वही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कहते आप जब तक चाहे क़ुरबानी का गोश्त रख कर खा सकते हैं। आइये सच्चाई सच्चाई क्या हैं। आइये आसान भाषा में जानते की आप क़ुरबानी का गोश्त कितने दिन तक रख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

क़ुरबानी का गोश्त कितने दिन रख सकते हैं ?

qurbani ka gosht kitne din rakh sakte hain: दोस्तों वैसे तो सही तरीका ये की आप क़ुरबानी का गोश्त खुद भी खाये और दूसरों को खिला करके खत्म कर दें लेकिन अगर कोई शख्स चाहता की वो क़ुरबानी का गोश्त लब्मे वक़्त तक रख कर खाये तो वो ऐसा भी कर सकता हैं।

क़ुर्बानी का गोश्त आप जब तक चाहे रख सकते हैं इसकी कोई टाइमिंग नहीं है आप जब तक चाहे क़ुरबानी का गोश्त रख कर इस्तेमाल कर सकते हैं आप चाहे तो मुहर्रम तक रख सकते हैं या आप चाहे तो एक दो महीने 6 महीने भी गोश्त को रख सकते हैं।

ये आपके ऊपर हैं आप चाहे तो पूरा गोश्त अपने पास रख लें या फिर कुछ गोश्त बाँट दें और कुछ अपने पास रख लें। लेकिन बेहतर यही की जो भी क़ुरबानी का गोश्त हो उसे खा के खिला करके खत्म कर दें ताकि गोश्त खराब न हों क्योंकि बहोत से लोग हवस में खूब सारा गोश्त अपने पास रख लेते हैं उसे गरीबों में बांटते नहीं हैं और कभी कभी पूरा गोश्त ही खराब हो जाता है जो फिर किसी काम का नहीं रहता।

इसीलिए बेहतर यही की आप क़ुरबानी के गोश्त का तीन हिस्सा करें एक अपने लिए एक रिश्तेदारों के लिए और एक गरीबों के लिए ऐसा करने से होगा क्या की गरीबों और रिश्तेदारों को भी गोश्त पहुंच जायेगा और आपके लिए भी खाने के लिए गोश्त रहेगा जिसे आप कुछ दिन में खा करके खत्म कर सकते हैं।

इससे आपको गरीबों को गोश्त खिलाने का सवाब भी मिल जायेगा और आपका गोश्त खराब भी नहीं होगा क्योंकि लम्बे वक़्त तक गोश्त रखने से खराब भी हो जाता हैं। लेकिन अगर आप लम्बे वक़्त तक पूरा गोश्त अपने पास `रख कर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं क्योंकि शरीअत ने हमें इसकी इजाज़त दी हैं।

तो दोस्तों उम्मीद हैं आप समझ गए होंगे की क़ुरबानी का गोश्त कब तक रख सकते हैं अगर फिर भी आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं इंशाअल्लाह हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और इसी तरह की मज़ीद जानकरी के लिए आप हमारा whatsapp ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हैं।

Exit mobile version