Shohar ko Kabu Karne ka tarika: यह आर्टिकल शादी सुदा औरतों के लिए काफी मदद गर साबित हों सकता हैं अगर आप शैदा शुदा औरत हैं और अगर आप चाहती हैं की शोहर आपकी बात माने आपसे प्यार करें आपके काबू में रहे तो आप को ये पांच काम लाज़मी करना चाहिए क्योंकि ये पांच काम शोहर को अपने काबू में करने का सबसे बेहतर तरीका है।
शोहर को काबू करने का 5 बेस्ट तरीका
शोहर से बहोत ज़्यादा सवाल नहीं करना
अगर आप अपने शोहर को अपने कब्जे में रखना चाहती हैं आप चाहती हैं की आपका शोहर आपकी बात मने आपका ख्याल रखें तो आपको सबसे पहला काम ये करना हैं की आपको अपने शोहर से बहोत ज़्यादा सवाल करने से बचना हैं।
बहोत सी औरते होती हैं जो अपने शोहर से बहोत ज़्यादा और बे वजह सवाल करती रहती हैं। अगर घर आने में थोड़ा लेट हो गया तो सवाल करने लगेंगी की इतनी देर कैसे हो गई , वहा क्यों गए , इतनी रात कैसे हो गई , उससे बात क्यों की , ये किसका कॉल है , उसको पैसा क्यों दिया , इतना पैसा तुम्हारे पास था क्या हुआ तरह तरह के सवाल औरतों करती रहती हैं जिससे होता क्या हैं की शोहर की अपने बीवी से मोहब्बत काम होने लगती हैं।
और इससे दोनों के दरमियान फासला शुरू होने लगता हैं क्योंकि बार बार बहोत ज़्यादा सवाल करने की वजह से नोक झोक होना शुरू हो जाता हैं।
ये सब चीज़े अपने बच्चों को माँ बाप को शुरू से ही सिखाना चाहिए लेकिन आज कल के माँ बात तो उल्टा अपने बेटियों को और चढ़ा देते हैं की दबके के नहीं रहना फटा फट सवाल करना हैं अपने शोहर को जरा भी छूट नहीं देनी हैं।
और इसकी वजह से नौबत तलाक़ तक भी आ जाती हैं इसीलिए अपने शोहर से बहोत ज़्यादा सवाल करने से बचें हाँ फिक्र में कभी अगर लेट हो गए तो पूछ लिया की इतना लेट क्यों हो गया कब तक आओगे ये अलग चीज हैं लेकिन हर वक्त दिन भर छोटी – छोटी चीज़ं पर सवाल करते रहना ये बहोत गलत आदत हैं हर औरत को इस आदत से बचना चाहिए और अपने शोहर से ज़्यादा सवाल करने से बचना चाहिए।
शक नहीं करने से बचें
अक्सर औरतें अपने शोहर पर शक करती है की उनका किसी और के साथ चक्कर हैं याद रहे शक दिमग की तरह होता हैं जो आहिस्ता -आहिस्ता बड़े से बड़े रिश्तों को खा जाता हैं बड़े से बड़े रिश्ते शक की वजह से बर्बाद हों जाते हैं।
लिहाज़ा अगर आप अपने शोहर को अपनी तरफ तवज्जा दिलाना चाहती हैं और चाहती हैं की आपका शोहर आपसे नफरत न करें बल्कि मोहब्बत करें आपकी बातें माने तो आपको अपने शोहर पर बे वजह शक नहीं करना है। शक बहोत बुरी चीज़ हैं औरतों के साथ साथ बाज़ मर्द भी अपनी बीवी पर बे वजह शक करते रहते हैं जिसकी वजह से उनकी अछि भली शादी शुदा ज़िन्दगी बर्बाद हो जाती हैं।
बहोत ज़्याद डिमांड न करें
याद रहे अगर आप एक बेहतर शादी शुदा ज़िन्दगी चाहती हैं तो आपको कभी भी अपने शोहर से बहोत ज़्यादा डिमांड नहीं करनी चाहिए।
कभी भी आपको अपने शोहर की हैसिया से ज़्यादा डिमांड नहीं करनी चाहिए। बाज़ औरतें होती हैं। जो अपने शोहर से बहोत डिमांड करती रहती हैं फिर चाहे उनका शोहर उस डिमांड को पूरा करने के क़ाबिल हो या न उसके पास उतना पैसा हो या न हों बस डिमांड पूरी होना चाहिए। अगर आपकी भी ऐसी आदत हैं तो अपनी शादी शुदा ज़िन्दगी बचाने के लिए अपने शोहर से मोहब्बत हासिल करने के लिए आज से ही या आदत छोड़ दें और उतना ही डिमांड करें जितनी आपकी शोहर की हैसियत हों।
शोहर को उसकी फैमली से दूर न करें
बहुत सी औरतें ऐसी होती हैं जो अपने शोहर को उसकी फैमली से दूर करना चाहती हैं। जब कभी उनका शोहर अपनी फैमली के लिए कुछ सामान लाता हैं अपने मां बाप के लिए कुछ सामान लाता हैं तो फ़ौरन औरतें अपने सोहर को टोकने लगती हैं चिल्लाने लगती हैं की उनके लिए इतना सामान क्यों लाये बाकि भाई तो नहीं लाते तुम्ही क्यों इतना आगे पीछे लगे रहते हों।
याद रहे एक बेहतर शादी शुदा ज़िन्दगी के लिए आपको कभी भी इस किस्म का काम नहीं करना हैं आपको कभी भी अपने शोहर को उसकी फैमली से दूर नहीं करना हैं ऐसा करना बहोत बड़ा गुनाह हैं साथ ही ऐसा करने से आप अपने शोहर की नज़रों से गिरते चले जाओगे।
छोटी-छोटी बातों पर नाराज़ न हों
बहोत सी औरतों की आदत होती हैं की वह छोटी से छोटी बातों पर अपने शोहर से नाराज़ हो जाती हैं ज़रा से कोई बात हुई नाराज़ हो जाती हैं। और ये उम्मीद करती हैं की उनका शोहर उनको मनाये वैसे शोहर को तो अपनी बीवी को मनाना चाहिए लेकिन औरतों को चाहिए की बे वजह से छोटी-छोटी बातों अपर अपने शोहर से नाराज़ न हों।
क्योंकि इससे मिया बीवी के दरमियान दूरिया बढ़ने लगती हैं , शोहर के अंदर बीवी के लिए मोहब्बत कब होने लगती हैं। लिहाज़ा अगर आप अपने शोहर को अपने कब्जे में रखना चाहती हैं चाहती हैं की आपकी बात माने तो आपको बे वजह छोटी-छोटी बातों पर नाराज़ नहीं होना हैं।
हाँ कभी कभी मोहब्बत में अपने शोहर से नाराज़ हो जाओं वो अलग बात हैं। लेकिन अब अगर आप बे वजह बार बार छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हों जाओगे अपना मूड ही बना लोगी गुस्सा होने का तो फिर ऐसे कैसे चलगे आपका शोहर आपको कितना मनाये गा। अगर आप बार बार ऐसा करोगे तो आपके सोहर को लगेगा की मेरी बीवी मेरी फ़िक्र ही नहीं करती मुझसे उसको मोहब्बत ही नहीं हैं और इस गलत फैमी की वजह से आपकी अच्छी भली शादी शुदा ज़िन्दगी बर्बाद हो सकती है।
शोहर से कभी कभी नाराज़ होना अच्छी बात हैं लेकिन नाराज़ होने का मामूल बना लेना बहोत बुरा काम हैं। इससे हर औरत को बचना चाहिए।
तो मेरी बहनो अगर आप एक बेहतर शादी शुदा ज़िन्दगी गुज़ारना चाहती हैं तो इन पांच चीज़ों पर लाज़मी अमल करें। इससे होगा क्या की आपका शोहर आपसे मज़ीद मोहब्बत करने लगेग इन पांच चीज़ों पर अम्ल करने की वजह से आपके शोहर के दिल में आपके लिए तेज़ी के साथ मोहब्बत पैदा होगी और जब आपक शोहर आप से बे इन्तहा मोहब्बत करेगा तो वो आपकी हर बात मानेगा आपके काबू में रहेगा आप की ज़्यादा से ज़्यादा केयर करेगा।