Baby care

डायपर चेंज करते समय बच्चे को कैसे साफ करें?

Diaper change karte samay bache ki safai kaise kare

Diaper change karte samay bache ki safai kaise kare: डाइपर चेंज करते समय बच्चे को साफ़ करना बहुत ही आसान है आप आसानी के साथ कुछ ही मिनट में ये काम कर सकते हैं आइये इस बारे में तफ्सील से जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डाइपर चेंज करते समय बच्चे को साफ करने के लिए आपके पास बेबी वाइप्स भी होना चाहिए अगर आप बच्चे की सफाई पानी से नहीं करना चाहते हैं तो साथ एक नया डाइपर और और एक डाइपर रश क्रीम भी होनी चाहिए ।

डायपर चेंज करते समय बच्चे को कैसे साफ करें?

  1. बेबी का डाइपर चेंज करने के लिए सबसे पहले नया डायपर ओपन कर लें जो आप बेबी को पहनाना चाहते हैं।
  1. उसके बाद इसे बेबी के बॉटम के निचे अच्छे से लगा दें याद रहे डाइपर को आपको अपने बेबी बॉटम के सेण्टर में ही रखना है आप निचे इमेज में भी देख सकते हैं ।
  1. अब बेबी का गन्दा डाइपर खोले और उसे अपने बेबी के बॉटम के निचे हाफ फोल्ड कर दें।
  1. अब बच्चे को वेट वेप्स से अच्छी तरह से साफ़ करें अगर आप बेबी गर्ल का बॉटम क्लीन कर रहे हैं तो हमेशा फ्रंट से बैक की तरफ क्लीन करे इससे आप अपने बाबी को इन्फेक्शन से बचा सकते हैं।
  1. जब बच्चे को वेट वेप्स से क्लीन कर लें तो गंदे डाइपर को फोल्ड कर के साइड में रख लें।
  2. अब कम से कम दो मिनट तक अपने बेबी को ऐसे ही रहने दे ताकि उसको थोड़ी हवा लग जाये उसके बाद नया डाइपर पहनाये।
  3. दो तीन मिनट के बाद बेबी को नया डाइपर पहनाने से पहले बेबी के बॉटम में थोड़ा डाइपर रश क्रीम लगा दें।
  4. अब आपको अपने बेबी को डाइपर पहना देना है इसके लिए आप डाइपर के फ्रंट पार्ट को ऊपर ले कर जाये और उसे अच्छे से फैला करके पहले एक साइड का टेप लगाए फिर साइज फिटिंग एक्जस्ट करके दूसरे साइड का टेप लगाए और दोनों साइड का टेप लगाने के बाद डाइपर का फ्रिल्स ओपन करना न भूले उसे भी ओपन कर दें ताकि डाइपर लीक न करें अब डाइपर के ऊपर वाले पार्ट्स को मोड़ करके डाइपर को लॉक कर दें।

उम्मीद हैं ये जानकरी आपको पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे की डाइपर का चेंज करते समय बच्चे को साफ़ कैसे करते हैं।

डिस्क्लेमर

ये जानकरी सिर्फ आम मालूमात के लिए है शेहत से सम्बंधित किसी भी जानकारी या सलाह के लिए हमेशा एक्सपर्ट या डॉक्टर से ही रुख करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *