Uncategorized, Festiwal

हुजूर मुजाहिदे मिल्लत का उर्स कब है 2024

हुजूर मुजाहिदे मिल्लत का उर्स कब है 2024

धामनगर ओड़िशा में   मौजूद दरगाह हुज़ूर मुज़ाहिदे मिल्लत का उर्स हर साल चाँद की 6 तारीख को मनाया जाता हैं। आइये जानते हैं इस साल मुज़ाहिदे मिल्लत का उर्स अंग्रेजी किस तारीख को मनाया जायेगा और दिन कौनसा होगा पूरी जानकरी।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हुजूर मुजाहिदे मिल्लत का उर्स कब है 2024

Urs Mujahid e Millat 2024 date: इस साल 2024 में हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत का उर्श इंशाअल्लाह 8 तारीख को मनाया जायेगा। क्योंकि हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत का उर्स हर साल 6 जुमादा अल-अव्वल को मनाया जाता है और इस साल 2024 में 4 नवम्बर बरोज़ पीर के दिन जुमादा अल-अव्वल का चाँद निकलेगा और इस हिसाब से 8 नवंबर बरोज़ जुमा के दिन जुमादा अल-अव्वल की 6 तारीख होगी। और इसी दिन हुज़ूर मुजहीदे मिल्लत का उर्स मनाया जायेगा।

जुमादा अल-अव्वल इस्लामिक कैलेंडर का पांचवा महीना हैं।

हुजूर मुजाहिदे मिल्लत कौन है ?

हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत का पूरा नाम मौलाना हबीबुर्रहमान रहमतुल्लाह अलैह हैं। मुजहीदे मिलाद अल्लाह के वाली हैं उन्होंने इस्लाम के लिए बहोत से काम किये उनकी दरगाह ओडिसा के धमनगर में मौजूद हैं उनकी दरगाह पर पुरे हिंदुस्तान से लोग ज़ियारत करने के लिए आते हैं।

आपकी जानकरी के लिए बताता चालू की हुज़ूर मुजहीदे मिल्लत मौलाना हबीबुर्रहमान का जन्म 8 मुहर्रम 1932 हिजरी , सोमवार 26 मार्च 1904 को हुआ था। उनकी वालिद का नाम हज़रत मौलाना अब्दुल मन्नान और वाल्दा का हिम्मतुन निशा था।

बताया जाता हैं की हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत को हज़रत काफी अलैहिर रहमान से सिलसिला क़दीरिया नक्शबंदिया में बैत मिली थी।

बताया जाता हैं की 9 रजब 1340 हिज़री को हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत ने सलमा बीबी से निकाह किया था और अपना पहला हज का सफर भी किया था। बताय जाता हैं की हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत ने लगभग 6 बार हज है किया था।

तालीम


हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत ने क़ुरान की तालीम हज़रात शाह मुजीबुर्रहमान से हासिल की थी और फ़ारसी की तालीम हज़रत मौलाना सफ़ाक़त से हासिल की थी।

और फिर उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए मदसा सुब्हानिया गए और फिर उसके बाद मज़ीद तालीम हासिल करने के लिए मदरसा मोइनिया-उस्मानिया अजमेर शरीफ चले गएँ।

उसके बाद हदीस की तालीम हासिल करने के लिए हज़रत हुज़ूर मुजाहिद मिल्लत मौलाना (र.अ.) हज़रत सदुल अफ़ाज़िल अल्लामा नैमुद्दीन मुरादाबादी के पास चले गएँ और वहा से हदीस का भी इल्म हासिल किया।

और अपनी तालीम मुकम्मल करने के बाद हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत वापस अपने सहर लौट गएँ और अपने पीर हज़रत काफी के इंतेक़ाल के बाद मदरसा सुबहानिया में बतौर प्रधानचार्य के तौर पर अपनी सेवा देना स्टार्ट किया ।

और 6 जमादिल अव्वल 1401 हिज़री 13 मार्च 1981 बरोज़ जुमा को लगभग पांच बज कर पैतालीस मिनट पर हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत मौलाना हबीबुर्रहमान रहमतुल्लाह अलैह पर्दा कर गए।

हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत की दरगाह कहा हैं ?

हज़रत हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत की मशहूर दरगाह राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 125 किलोमीटर की दूरी पर धामनगर , जिला भद्रक जिला उड़ीसा में मौजूद है।

तो दोस्तों उम्मीद हैं ये जानकरी आपको पसंद आई होगी और आप समझ गएँ होंगे की साल 2024 में हुज़ूर मुजहीदे मिल्लत का उर्स कब हैं। और हुज़ूर मुजाहिदे मिल्लत कौन हैं। उनकी दरगाह कहा हैं। अगर फिर भी आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवाल जवाब लाज़मी देने की कोशिश करेंगे।

author-avatar

About Md Ajmal

Md Ajmal isliba.com ke founder and ceo hain. inhe ilm deen hasil karna aur use dusro ke sath share karne me bahot dilchaspi hain. Aur bunyadi ilm deen hasil karna har Musalman par farz bhi hai. lihaza ye is kaam ko bahot dilchaspi aur jimmedari ke sath kar rahe hain.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *