Kunde kab hai 2025: हर साल इस्लामिक रजब महीने की 15 एवं 22 तारीख को कुंडे मनाया जाता है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुछ लोग रजब की 15 तारीख को कुंडे की फातिहा दिलाते हैं यानि कुंडे मनाते हैं। वही कुछ लोग रजब की 22 तारीख को भी कुंडे की फातिहा दिलाते हैं। आप भी इन दोनों में से किसी भी दिन कुंडे की फातिहा दिला सकते हैं।
आइए जानते हैं साल 2025 में अंग्रेजी किस तारीख को कुंडे मनाया जाएगा साल 2025 में कुंडा कब और किस दिन मनाया जाएगा पूरी जानकरी।
Table of Contents
2025 में कुंडे कब है ?
kunde ki niyaz kab hai: साल 2025 में इंशाअल्लाह 1 जनवरी बरोज़ बुध के दिन रजब का चाँद नज़र आएगा और 2 जनवरी को रजब की पहली तारीख होगी। और 16 जनवरी बरोज़ जुमेरात के दिन रजब की 15 तारीख होगी। इसी दिन हज़रत इमाम जफ़र सादिक़ रजि० का विशाल हुआ था। लिहाज़ा बहोत से लोग 15 रजब के दिन ही कुंडे की नियाज़ करवाते हैं यानि कुंडे मनाते हैं।
वही बहोत से लोग ऐसे भी हैं जो 22 रजब को भी कुंडे की नियाज़ करवाते हैं। अगर आप 22 रजब के दिन कुंडे की फातिहा करवाना चाहते हैं तो आप 25 जनवरी को कुंडे की फातिहा करवा सकते हैं। क्योंकि इस बार 25 जनवरी 2025 को रजब की 22 तारीख होगी लिहाज़ा अगर आप 22 तारीख को कुंडे की नियाज़ करवाते हैं तो आप 25 जनवरी 2025 को कुंडे की नियाज़ करवा सकते हैं।
और अगर 15 रजब को कुंडे की नियाज़ करवाना चाहते हैं तो 16 जनवरी 2025 बरोज़ जुमेरात के दिन करवा सकते हैं।
आसान अल्फ़ाज़ में कहे की कुंडे कब हैं तो साल 2025 में कुंडे की नियाज़ 16 और 25 जनवरी को मनाया जायेगा।
Men embroidered Muslim namaz topi online
Men embroidered Muslim namaz topi online Elevate your daily prayers with this comfy, stylish embroidered prayer cap. Perfect for namaz Perfect for a gift to any Muslim friend or family member.
कुंडे क्यों मनाये जाते हैं ?
कुंडे हज़रत इमाम ज़फर सादिक़ की याद में मनाए जाते हैं। हर साल 15 या 22 रजब को बहोत से मुस्लिम घरों में हज़रत ज़फर सादिक़ की याद में उनको इसाले सवाब पहुँचाने के लिए कुंडे की फातिहा दिलाया जाता हैं जिसमें खीर पूरी वगैरा बनाया जाता हैं और उस पर इमाम ज़फर सादिक़ के नाम से फातिहा दिलाया जाता हैं।
क्या कुंडे की फातिहा करवाना जरुरी हैं
नहीं कुंडे की फातिहा करवाना जरुरी नहीं हैं क्योंकि न तो ये ये फ़र्ज़ है और न ही सुन्नत है और न ही वाजिब हैं। अगर आप कुंडे की फातिहा करवाते हैं तो अच्छी बात है आपको इसका सवाब मिलेगा। अगर नहीं करवाते तो कुंडे की फातिहा न करवाने से आपको कोई गुनाह नहीं मिलेगा ।
बहोत से लोग ऐसे हैं हमारे मुआशरे में जो समझते हैं की कुंडे की फातिहा जरुरी हैं और वो कुंडे की फातिहा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हों जाते हैं। मतलब वो किसी भी हाल में कुंडे की फातिहा छोड़ना ही नहीं चाहते हैं।
और इस चककर में कुछ ख्वातीन अपनी फ़र्ज़ नमाज़ छोड़ कर कुंडे के लिए खीर पूरी बना रही होती हैं। क्योंकि उनको लगता हैं की कुंडे की नियाज़ जरुरी हैं। याद रहे कुंडे की नियाज़ जरूर नहीं है। अगर आप फ़र्ज़ नमाज़ या कोई भी वाजिब चीज छोड़ कर कुंडे की नियाज़ की तयारी करते रहेंगे तो कुंडे की फातिहा का सवाब का तो पता नहीं लेकिन फ़र्ज़ और वाजिब छोड़ने पर आपको गुनाह लाज़मी मिलेगा। इसलिए पहले फ़र्ज़ वाजिब और सुन्नत काम पर तवज्जो दो उसके बाद कोई भी गैर जरुरी काम करें।
क्या कुंडे की नियाज़ के लिए खीर पूरी बनाना जरुरी हैं ?
कुंडे की फातिहा के लिए खीर , पूरी , एवं खस्ता जैसे काई मुख्तलिफ पकवान बनाये जाते हैं और उस पर फातिहा दिलाते हैं। अब ऐसे में बहोत से लोगो के ज़हन में ये सवाल आता हैं की क्या कुंडे की नियाज़ के लिए खीर पूरी बनाना जरुरी हैं ? तो आपकी जानकरी के लिए बता दू की कुंडे की नियाज़ के लिए खीर पूरी का बनाना जरुरी नहीं है। आप किसी भी खाने की चीज़ पर कुंडे की फातिहा दिला सकते हैं इसमें जरुरी नहीं हैं की कुंडे की फातिहा के लिए खीर पूरी ही हों।
कुंडे की नियाज़ 2025 तारीख
16 और 25 जनवरी
रजब का महीना कब है 2025 में?
2025 में 1 जनवरी से रजब का महीना स्टार्ट होगा
रज्जब की पहली तारीख कब है?
रज्जब की पहली तारीख 2 जनवरी 2025 है
22 रजब कब है 2024 में?
2025 में 25 जनवरी को 22 रजब है