कुछ लोग कहते हैं की बुध के दिन नाख़ून नहीं काटना चाहिए आइये जानते हैं इस्लाम इस बारे में क्या कहता हैं, इस्लाम में नाख़ून के काटने के बारे में क्या कहा गया है। इस्लामी एतबार से हमें किस दिन नाख़ून नहीं काटना चाहिए ? आइये जानते हैं आसान भाषा में।
इस्लाम में नाखून कब नहीं काटना चाहिए?
Nakhun kis din nahi katne chahiye in islam:दोस्तों आपकी जानकरी के लिए बता दूँ की इस्लाम नाख़ून काटने का कोई टाइम या दिन मुकर्रर नहीं हैं आप जब चाहे नाख़ून काट सकते हैं लेकिन बुध के दिन नाख़ून काटने से बचना चाहिए ।
क्योंकि एक हदीस हैं जिसमे फ़रमाया गया हैं की बुध के दिन नाख़ून नहीं काटना चाहिए इस दिन नाख़ून काटने से सफ़ेद दाग होने की बीमारी हो सकती है । आइये इस बारे में भी तफ्सील से जानते हैं।
बुध के दिन नाख़ून काटना ?
बुध के दिन नाख़ून काटने के हवाले से एक रिवायत हैं जिसमे कहा गया हैं की बुध के दिन नाख़ून न काटें क्योंकि इससे सफ़ेद दाग होने की बीमारी हो सकती हैं।
लेकिन ओलमा एकराम ने इस हदीस को सनद के एतबार से ज़ाइफ़ करार दिया हैं। लेकिन चुकी इस हदीस में नुकसान से बचने के बारे में बताया गया हैं इसलिए ओलमा एकराम फरमाते हैं अगरचे ये हदीस सनद के एतबार से ज़ाइफ़ हैं लेकिन इसमें एक नुकसान से बचने का ज़िक्र किया गया लिहाज़ा बेहतर यही हैं की बुध के दिन नाख़ून काटने से बचें ।
लेकिन अगर किसी वजह से बुध के दिन नाख़ून काटना जरुरी हो जाता हैं तो आप बुध के दिन भी नाख़ून काट सकते हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं की 40 दिन के अंदर नाख़ून काट लेना चाहिए अब ऐसे में अगर कोई शख्स 40 दिन के अंदर नाखून नहीं काट पाता और 40वा दिन बुध पड़ता हैं तो इस सुरते हाल में उसके लिए जरुरी हैं की वो बुध के दिन ही नाख़ून काटे।
हालाँकि ऐसा होता नहीं लोग एक दो हफ्ते के अंदर ही नाख़ून काट लेते हैं लेकिन अगर कभी कोई ऐसी सिचुएशन आ जाये तो आप बे बे झिझक बुध के दिन भी नाख़ून काट सकते हैं।
और अगर ऐसी सिचुएशन न भी आये तब भी आप बुध के दिन नाख़ून काट सकते हैं इसमें कोई हर्ज़ नहीं हैं क्योंकि ये हदीस ज़ाइफ़ हैं लेकिन बेहतर यही की आप बुध के दिन नाख़ून काटने से बचें।
नाख़ून किस दिन काटना चाहिए ?
Nakhun kis din katne chahiye in islam: वैसे तो नाख़ून किसी भी दिन काटा जा सकता है लेकिन नाख़ून काटने का सबसे बेहतरीन दिन जुमा का हैं लिहाज़ा हमें जुमा के दिन अपने नाख़ून काटने चाहिए क्योंकि जुमा के दिन नाख़ून काटना सुन्नत भी हैं लिहाज़ा हमें कोशिश करना चाहिए की हम जुमा के दिन लाज़मी अपना नाख़ून काट लें।
बहोत से लोग जुमा की नमाज़ पढ़ने जाने से पहले नाख़ून काट लेते हैं और समझते हैं यही सही तरीका हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं आप ऐसा भी कर सकते है इसमें कोई हर्ज़ नहीं हैं लेकिन बेहतर ये हैं की आप जुमा की नमाज़ पढ़ने के बाद अपना नाख़ून काटें।
इसकी हिकमत ओलमा एकराम बताते हैं की अगर आप जुमा की नमाज़ में नाख़ून को भी शामिल कर लेते हैं और उसके बाद नाख़ून काटते हैं तो ये ज़्यादा बेहतर हैं बाकि अगर कोई पहले भी काट लेता हैं तो भी कोई हर्ज़ नहीं हैं ये भी जायज़ हैं। और ऐसा करने से कोई गुनाह भी नहीं हैं लेकिन बेहतर यही की आप जुमा के दिन जुमा की नमाज़ पढ़ने के बाद अपना नाख़ून काटे ऐसा करना ज़्यादा बेहतर समझा जाता हैं लिहाज़ा हमें और आपको ऐसा ही करना चाहिए।
तो दोस्तों उम्मीद हैं ये जानकरी आपको पसंद और समझ आई होगी और आप समझ गए होंगे की इस्लाम के एतबार से हमें नाख़ून किस दिन नहीं काटने चाहिए और किस दिन काटने चाहिए अगर अब भी आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब लाज़मी देनी की कोशिश करेंगे और इसी तरह की मज़ीद जानकरी के लिए आप हमारा WhatsApp ग्रुप या चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं।